*बरगढ़ हीरा सीमेंट की साधारण परिषद की बैठक संपन्न*
बरगढ़ हीरा सीमेंट एम्प्लॉय क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटी का 48 वा साधारण बैठक बी सी डबल्यू स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे कारखाना प्रमुख सुकांत सामंत व सम्मानित अतिथि के रूप मे मानव संसाधन विभाग प्रमुख अभिषेक भट्टाचार्य, सुरक्षा प्रमुख सुशांत पंडा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।सभा की अध्यक्षता सोसाइटी के सभापति महेंद्र दास के नेतृत्व में आयोजित कर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।महेंद्र दास ने सोसाइटी के वर्तमान तथा भविष्य से सभी को अवगत करवाया।सोसाइटी के सचिव राजेश परिडा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया व लाभांश का 12 प्रतिशत लाभ देने की घोषणा की।मुख्य अतिथि सुकांत सामंत ने अपने वक्तव्य में कहा कि जब तक कारखाना रहेगा तब तक सोसाइटी अपना कार्य करते रहेगा।विगत 48 वर्षो से सोसाइटी के द्वारा स्थाई कर्मचारियों को आर्थिक सहयोग करते आ रहा है। अतः संस्था द्वारा हमे जो सेवा देना है वह जारी रहेगा।
सोसाइटी सचिव सरोज परीडा तथा सदस्य अरविंद मंत्री ने कहा की जिन कर्मचारियों स्थांतरण हुआ है उनका सोसाइटी की ओर से सम्मानित किया जाएगा। अंत में परिषद के सदस्य विद्याधर बिश्वाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। बैठक को सभी कार्यकर्ता,सोसाइटी के रंजन कर सहित अनेक सदस्यों ने उपस्थित रहकर सफल बनाया।
Tags
BARGARH NEWS