स्मार्ट मीटर लगने के बाद दोगुना हुआ बिजली बिल
स्मार्ट मीटर को लेकर पूरे शहर के बिजली उपभोक्ताओं में असंतोष देखा जा रहा है जबकि ग्रामीण इलाके के किसानों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के रवि ऐसे संतोष प्रकाश करते हुए करीब 250 स्मार्ट मीटर सोहेला ब्लॉक के बीसी पाली ग्रिड सबस्टेशन में जमा कराया है इसी तरह भुक्ता , भेड़ेन ,बिजेपुर, भटली अंचल के किसानों ने भी स्मार्ट मीटर को लेकर घरों से स्मार्ट मीटर को निकाल कर निकट के ग्रिड सबस्टेशन में अपना विरोध प्रदर्शन कर मीटर को फेंक कर जमा कराया है। किसानों ने यहां तक कहा है कि जब तक स्मार्ट मीटर को लेकर विद्युत विभाग को समाधान नहीं करता है तब तक पूरे जिले में किसानों द्वारा इसी तरह आंदोलन चलाया जाएगा। किसानों के साथ-साथ शहरी इलाके के उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के बिल को लेकर असंतोष देखा जा रहा है। शहर के उपभोक्ताओं का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगाने के बाद पूर्व के अपेक्षा दो से तीन गुना अधिक बिल आ रहा है।बिल के संदर्भ में बिजली विभाग के अधिकारियों से चर्चा करने पर वह कहते हैं कि बिल पेमेंट कर दो उसके बाद मीटर की जांच की जायेगी। अगर शहर में इसी तरह स्मार्ट मीटर के उपभोक्ताओं को बिल दो से तीन गुना आते रहा तो आने वाले समय में बिजली विभाग के विरोध में एक जन आंदोलन होने की संभावना नजर आ रही है।
Tags
BARGARH NEWS