*चेतना सामाजिक संस्था और संस्कार इंटरनेशनल स्कूल द्वारा वृक्षारोपण*
shreeshyamsandeshnews |
बरगढ़ चेतना सामाजिक संस्था एवं संस्कार इंटरनेशनल स्कूल के तत्वाधान में वृक्षारोपण का कार्यक्रम ‘एक पेड़ माँ के लिए’ आयोजित किया गया । विद्यालय परिसर अनेक पुष्पों एवं छायादार वृक्षों के नवांकुर पौधे लगाए गए।उक्त कार्यक्रम में चेतना सामाजिक संस्था के सभापति श्याम सुंदर अग्रवाल और संस्कार इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन सुमन सावड़िया ने वृक्षारोपण का कार्यक्रम प्रारंभ किया। इनके अतिरिक्त विद्यालय की वाइस चेयरमैन श्रीमती बबीता सावड़िया,प्रिंसिपल करन साहू, डायरेक्टर सिद्धार्थ सावड़िया और खेल शिक्षक गगन बिहारी प्रधान, धीरज बेहरा, चेतना सामाजिक संस्था के संपादक रवि पंडा ,मुख्य आयोजक लिप्सित मिश्रा,जसबीर सिंह, कमल जोशी, ललाटेंडू बेहरा, डॉ० रवि नारायण साहू, मनोरंजन पुजारी, रिंकू मेहर, कुसुम शर्मा ,सुप्रभा शामल, चिन्मयी मेहर निवेदिता पुजारी, रुनुपमा प्रधान, मामी मिश्रा और विद्यालय के कक्षा 9वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। संस्कार इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन सुमन सावड़िया ने बताया कि विद्यार्थियों के साथ इस कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य उन्हें परिवार व प्रकृति के साथ जोड़कर संबंध प्रगाढ़ करना है।
Tags
BARGARH NEWS