संस्कार इंटरनेशनल के विद्यार्थियों द्वारा औद्योगिक भ्रमण :
स्थानीय बरगढ़ स्थित संस्कार इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा शनिवार को एक औद्योगिक भ्रमण किया गया इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के डायरेक्टर श्री सिद्धार्थ सावड़़िया जी के अगुआई में कक्षा 11वीं कॉमर्स के 80 बच्चे तीन शिक्षकों सहित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हैंडलूम टेक्नोलॉजी टुकुरला बरगढ़ गए थे। आईआईएचटी के डायरेक्टर श्री आनंदम एवं उनकी टीम ने विद्यार्थियों का उत्साह पूर्वक स्वागत किया एवं आईआईएचटी संस्थान का भ्रमण कराया। उन्होंने विद्यार्थियों को हैंडलूम, पॉवरलूम, और चरखा दिखाया। पूरे भारत में इसकी कुल ६ शाखाएँ हैं। यहाँ विद्यार्थी सैद्धांतिक व प्रायोगिक दोनो प्रकार से प्रशिक्षण लेते हैं। पुरानी मशीनों के साथ अत्याधुनिक उपकरणों का प्योग कर विद्यार्थियों को सिखाया जाता है।
विद्यालय के डायरेक्टर श्री सिद्धार्थ सावड़िया जी ने कहा कि संस्कार इंटरनेशनल स्कूल विद्यार्थियों के सक्रियता एवं आजीविका के प्रति जागरूक करने के लिए इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करता रहता है । आईआईएचटी ले जाने का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके बेहतर भविष्य के लिए मार्गदर्शन करना है विद्यार्थी विभिन्न प्रकार के औद्योगिक संस्थानों के भ्रमण से आत्मविश्वास के साथ अपने रोजगार के बेहतर विकल्प का चयन करते हैं और किसी भी प्रकार के भ्रम में नहीं रहते अत: वे मन एकाग्र कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए परिश्र करते हैं।