संस्कार इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थी परिषद का गठन:-
बरगढ़ स्थित संस्कार इंटरनेशनल स्कूल में सत्र 2024-25 हेतु नव विद्यार्थी परिषद का गठन किया गया एवं एक कार्यक्रम के द्वारा विधिवत रूप से सदस्यों को पद भार ग्रहण कराया गया। विद्यार्थी परिषद इस बार तीन वर्गों में विभाजित किया गया था- विद्यार्थी परिषद, कार्यकारिणी निकाय एवं हाउस परिषद।
विद्यार्थी परिषद का नेतृत्व हेड ब्वाय कक्षा ग्यारहवीं कामर्स का भविष्य अग्रवाल तथा हेड गर्ल कक्षा ग्यारहवीं कामर्स की अदिति अग्रवाल को सौंपा गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रतिष्ठापयित्री श्रीमती सावित्री देवी सावड़िया जी एवं चेयरमैन श्री सुमन सावड़िया जी ने हेड ब्वाय व हेड गर्ल को शैश तथा बैच पहना कर पद की जिम्मेदारी सौंपी।
इनके अतिरिक्त कार्यकारिणी निकाय में सौम्याश्री सिन्हा, सुहानी पधान एवं समर जैन(अनुशासन कार्यकारिणी सदस्य) , रिया जैन, मुस्कान अग्रवाल, नमन अग्रवाल तथा सोम प्रकाश साहू(छात्रावास कार्यकारिणी सदस्य) , वैलेन्टीना माँझी, तिथि जैन, शुभोजीत धर तथा श्लोक स्वजीत साहू(भोजनालय कार्यकारिणी सदस्य), मोनिका गुप्ता, अंजली चौहान, अंशिका बंका एवं रिशिता अग्रवाल(साहित्यिक कार्यकारिणी सदस्य), रिद्धि शर्मा, आर्या मित्तल, तेजस अग्रवाल(आयोजन प्रबंधन सदस्य), भविष्य अग्रवाल(हेड ब्वाय), अदिति अग्रवाल(हेड गर्ल), अभिनव गुप्ता(वाइस हेड ब्वाय), कशिश बेहेरा(वाइस हेड गर्ल), आस्था श्रीवास, प्रियांशु शेखर साहु(सांस्कृतिक प्रमुख), श्रेयांशी अग्रवाल, आशुतोष सिंघानिया(उप सांस्कृतिक प्रमुख), पूजा अग्रवाल , रौनक अग्रवाल(साहित्य प्रमुख), अदविका अग्रवाल, विशाल जैन( उप साहित्य प्रमुख), समर्पिता पाल व पीतांबर साओ( खेल कप्तान), लीना बघेल व विघ्नेश भोई(उप खेल कप्तान), तृप्ति पटेल, मयंक जैन(अनुशासन प्रमुख), अहसास अग्रवाल व मोहित अग्रवाल(उप अनुशासन प्रमुख), मनिष्का अग्रवाल, राशि अग्रवाल(भोजनालय प्रमुख), स्वस्तिका पात्र व लक्ष्य सिंह जूडियो(उप भोजनालय प्रमुख), सृष्टि साहू व हार्दिक अग्रवाल(आयोजन कप्तान), अरनब अग्रवाल व आरूषि कटारूका(उप आयोजन कप्तान) , परी अग्रवाल व आर्यन साहू(छात्रावास प्रमुख), भव्या अग्रवाल व हर्ष मोदी( उप छात्रावास प्रमुख), प्रिया अग्रवाल व प्रिंस अग्रवाल(क्यूरी हाउस प्रीफेक्ट), भावना पंडा व रौनक कुमार अग्रवाल(क्यूरी हाउस वाइस प्रीफेक्ट), राधिका जैन व प्रत्यूष अग्रवाल(डार्विन हाउस प्रीफेक्ट), अदीक्षा मोदी व नमन शर्मा(डार्विन हाउस वाइस प्रीफेक्ट) , आशिमा अग्रवाल व आदित्य अग्रवाल( न्यूटन हाउस प्रीफेक्ट), अनुष्का अग्रवाल व नैतिक राज अग्रवाल(न्यूटन हाउस वाइस प्रीफेक्ट), चिन्मयी दास व स्वप्निल साहू(आइंसटाइन हाउस प्रीफेक्ट), अनुष्का भूत व रिषभ अग्रवाल(आइंसटाइन हाउस वाइस प्रीफेक्ट) इत्यादि को डायरेक्टर श्री अजीत पटनायक जी, वाइस चेयरमैन श्रीमती बबिता सावड़िया जी, प्रिंसिपल श्री करन साहू जी, डायरेक्टर श्री सिद्धार्थ सावड़िया जी, श्रीमती मेघा सावडिया, श्रद्धा सावड़िया,एकेडेमिक कोऑर्डीनेटर श्रीमती सीमा साहू, कोऑर्डीनेटर श्रीमती ममता सिन्हा और कोऑर्डीनेटर सुश्री रीता नायक ने बैच व शैश पहना कर पद भार ग्रहण कराया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणमान्य अतिथियों द्वारा परंपरागत दीप प्रज्जवलन तथा विद्यार्थियों द्वारा आदित्यरूदय स्तोत्रम् का उच्चारण कर किया गया। विद्यार्थी परिषद के सदस्यों को कोऑर्डीनेटर श्रीमती ममता सिन्हा ने शपथ ग्रहण कराया। प्रिंसिपल श्री करन साहू जी ने कहा कि कभी भी किसी कार्य में होने वाली गलती से न डरें, बार-बार असफल होने वाला व्यक्ति ही एक दिन सफल होता है। पुस्तकें मनुष्य को सही मार्ग दिखाती हैं अत: ज्यादा से ज्यादा पुस्तकें पढ़ें और लोगों से परिचय बनाएँ। डायरेक्टर सिद्धार्थ सावड़िया जी ने कहा कि पद ग्रहण करने पर पद के साथ-साथ जिम्मेदारी भी आ जाती है सभी सदस्य अपनी जिम्मेदारी को समझें तथा किसी भी प्रकार का पक्षपात न करते हुए निष्पकिष रहें। डायरेक्टर श्री अजीत पटनायक जी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अचानक ही बड़ा नहीं बनता बल्कि छोटे-छोटे प्रयासों से ही बड़ा बनता है अत: छोटे-छोटे प्रयास करते रहें। चेयरमैन श्री सुमन सावड़िया जी ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी संस्थान में संस्थान सर्वोपरि होता है कोई व्यक्ति विशेष नहीं अत: हम सभी को मिलकर संस्थान को विकसित करना चाहिए, हम सभी को स्त्रियों का सम्मान करना चाहिए तथा विद्यार्थी को साधन के विषय में न सोचकर केवल अध्ययन व लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए । हमें केवल भारत का नागरिक ही नहीं अपितु वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाने का प्रयास करना चाहिए। शिक्षिका नेहा शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया।