इनर व्हील क्लब ऑफ बरगढ़ का शपथ विधि समारोह
ऋतु सानन अध्यक्ष एवं जयंति बेहेरा सचिव
बरगढ़-इनरव्हील क्लब आफ बरगढ़ का 32 वां अधिष्ठापन समारोह बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि क्लब कि पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन ममता पुरोहित ने योगदान कर आगामी सत्र कि नव निर्वाचित कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनायें दी।श्रीमती पुरोहित ने कहा कि इनरव्हील क्लब की स्थापना 1924 में की गई थी एवं महिला सशक्तिकरण के माध्यम से सेवा कार्यों को आगे बढ़ाना ही इसका मकसद रहा है। समारोह में क्लब कि नई अध्यक्षा ऋतु सानन, उपाध्यक्ष अनुपमा अग्रवाल, सचिव जयंती बेहरा, कोषाध्यक्ष आशिमा बिसोई, सह-सचिव निवेदिता पुजारी, आईएसओ पूजा अग्रवाल, संपादक सुप्रभा सामल को जिम्मेदारी सौंपी गई। समारोह का संचालक पूर्व अध्यक्ष प्रतिभा बारिक ने किया। मौक़े पर 2 नए सदस्यों ज्योति लीना पंडा एवं प्रतिभा मोहंती ने क्लब में शामिल कर +3 की पढ़ाई कर रही जरूरतमंद छात्रा लिली लुहा को आर्थिक सहायता प्रदान कि। ऋतु सानन ने अध्यक्षा चुने जाने पर सभी को धन्यवाद देते हुए ने क्लब के द्वारा किए गये सेवा कार्य एवं आने वाले प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी।
Tags
BARGARH NEWS