*सरायकेला के भक्तों द्वारा भटली धाम में अरदास कीर्तन*
बरगढ़ श्री श्याम प्रभु के भटली धाम में झारखंड
सरायकेला के श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा द्वादशी पर अरदास कीर्तन का आयोजन बड़े ही उत्साह व उमंग के साथ किया गया।
इस अवसर पर सरायकेला के करीब 70 श्याम भक्तों ने भटली धाम पहुंचकर बाबा का श्याम का नए भवन (श्याम रेसीडेंसी) में भव्य दरबार लगाया एवं शाम 7 बजे श्री श्याम प्रभु का आलौकिक श्रृंगार, 56 भोग, अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई। जिसमें भजनों की गंगा प्रभावित करने के लिए टाटानगर से मोनू शर्मा, अनुभव अग्रवाल व संबलपुर से श्रुति दास ने पहुंचकर बाबा श्याम के मीठे-मीठे भजनों से भक्तों को भाव विभोर कर दिया।
उक्त कार्यक्रम में बरगढ़ , संबलपुर , सोहेला के अनेक भक्तों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। श्री श्याम बिहारी मंदिर समिति की ओर से आयोजित सरायकेला के भक्तों को दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया।
Tags
BHATLI NEWS