*इनर व्हील क्लब सेंट्रल की शपथ विधि समारोह संपन्न*
बरगढ़ इनर व्हील क्लब ऑफ सेंट्रल का स्थापना दिवस व शपथ विधि समारोह संस्कार इंटरनेशनल स्कूल में महा समारोह के साथ संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पीडीजी श्रीमती ममता पुरोहित ने उपस्थित रहकर क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की सराहना की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती सावित्री सांवडीया (संस्थापक संस्कार इंटरनेशनल स्कूल) व करण साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे। सभा का संचालन पूर्व अध्यक्ष मौसमी नकुला ने किया।
शपथ विधि समारोह में आगामी सत्र के लिए क्लब अध्यक्ष के रूप में भावना अग्रवाल, सेक्रेटरी अफसाना लोधिया, सह सचिव पिंकी बागर्ती, कोषाध्यक्ष श्वेता मित्तल, आई एस ओ पूजा अग्रवाल व संपादक किरण कांसल को शपथ पाठ कराया गया।कार्यक्रम के तहत 7 नए सदस्यों को शामिल कर 2 निर्धन बच्चो को साइकल दिया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष भावना अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि वह क्लब के लिए काम करने, महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण को विशेष रूप से ध्यान देंगी।