*निष्ठा परिवार महिला शाखा संयोजिका के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर*
बरगढ़ निष्ठा परिवार की महिला शाखा की संयोजिका सुश्री त्रिपुरा सुहुला के जन्मदिन के अवसर पर निष्ठा परिवार द्वारा अग्रगामी युवक संघ में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि आर.डब्ल्यू.एस एस
के ए ई मंजू सुहुला ने उपस्थित होकर शिविर का उद्घाटन किया। कोसल सेनानी रमनी दांता ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर स्वयं रक्तदान कर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। शिविर में बरगढ़ ब्लड बैंक द्वारा कुल 24यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। त्रिपुरा सुहुला ने खुद रक्तदान कर और अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन कर दूसरों के लिए एक मिसाल कायम की । रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को निष्ठा परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापन किया गया।