बरगढ़ लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी की जीत
प्रदीप पुरोहित ने 2,51,667 मतों से विजय
बरगढ़ बरगढ़ लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी श्री प्रदीप कुमार पुरोहित में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सत्तरूढ पार्टी बीजू जनता दल की उम्मीदवार परिणीत मिश्र को 2,51,667 मतों से हराकर विजय हुए हैं। पुरोहित के इस सीट पर कब्जा किए जाने से पूरे जिले मे तथा बरगढ़ लोकसभा सीट के मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। श्री पुरोहित जमीन स्तर के नेता होने के साथ-साथ आम जनता के साथ में जुड़कर रहने का यह श्रेय उन्होंने अपने मतदाताओं को दिया है। उन्होंने नवभारत प्रतिनिधि किशन लाल अग्रवाल से चर्चा करते हुए कहा कि यह जीत मोदी के साथ साथ यहां के मतदाताओं की है। इस चुनाव क्षेत्र के मतदाताओं ने उन पर जो विश्वास कर मतदान किया है वह जरूर उनके विश्वास को कायम रखेंगे एवं इस अंचल की उन्नति के लिए विशेष ध्यान देंगे। इस सीट से प्रमुख रूप से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार पुरोहित बीजू जनता दल प्रत्याशी परणीत मिश्र व पूर्व सांसद कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी संजय भोई के बीच थी।
लेकिन मतदाताओं ने उन पर विश्वास करते हुए हैट्रिक जीत से बिजयी बनाया है। इस बार लोकसभा सीट में सात प्रमुख उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। जिसमे भाजपा के प्रत्याशी प्रदीप कुमार पुरोहित को 7,16,359 मत मिले जबकि बीजू जनता दल प्रत्याशी परिणित मिश्र को 4,64,692 मत मिले एवं कांग्रेस को 93551 मत के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
Contact For LIVE Telecast 🔴 in our YouTube Channel platform
Contact :- 8249070178 / 7205740378