*खाटू श्यामजी से कन्याकुमारी तक अखंड ज्योति रथ का 8 जून को बरगढ़ में भव्य स्वागत*
एवं सभी का मंगलमय हो, जनकल्याण ऐसी कामना के साथ यह यात्रा आरंभ किया गया है। यात्रा के संचालक जयपुर निवासी गिरिराज शरण दास के नेतृत्व में शुरू की गई है।यात्रा 8 जून की शाम को बरगढ़ पहुंचने के उपरांत शुभम टीवीएस में श्याम प्रेमियों द्वारा भव्य स्वागत कर मोटरसाइकल रैली के जरिए कार्यक्रम स्थल वी डी प्लेस लाया जाएगा।इसके उपरांत शाम 7 बजे से प्रभु इच्छा तक भजनों की गंगा प्रवाहित की जाएगी। जिसमे भजन प्रवाहक आनंद कोकचा,अनिल गोयल व कुमार गिरिराज शरण जी द्वारा मीठे मीठे भजनों से भक्ति भाव का सूत्र बांधेंगे।