*नाबालिग की पीठ पर लोहे की रॉड से वार*
बरगढ़ जिले के भटली रथ पाड़ा में आज सुबह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी जिसमे 2 नाबालिगों के बीच हुए झगड़े के चलते एक नाबालिग ने एक नाबालिग की पीठ पर लोहे की रॉड से वार किया जिससे लोहे की रॉड नाबालिग की पीठ में घुसकर फेफड़ों तक चली गई और शरीर में फंसी होने की जानकारी मिली है। घायल नाबालिग की गंभीर हालत होने पर संकल्प परिवार के सदस्यों ने तुरंत नाबालिग बच्चे को जिला प्रमुख अस्पताल ले गए। बरगढ़ जिला हॉस्पिटल में लोहे की छड़ को शरीर से निकालना संभव नहीं था, इसलिए उसे भीमसर बुर्ला में स्थानांतरित कर दिया गया।संकल्प परिवार के सदस्यों ने घायल नाबालिक के साथ परिवारजनों को उचित उपचार के लिए बुर्ला हॉस्पिटल में भर्ती करवाया।बताया गया है कि उक्त नाबालिक 9 वर्षीय बच्चा के सिर से पिता का साया नही रहने के कारण भीख मांग कर अपनी मां का और अपना पेट भरता था।