*चुनाव के नतीजे को लेकर सरगर्मी तेज नजर आ रही है*
बरगढ़ आगामी 4 जून को भारत में किसकी सरकार बनेगी व किस प्रमुख पार्टी को कितने सीट मिलेगी।इसको लेकर आमजनता में सरगर्मी तेज हो गई है।ओड़ीसा के विधानसभा व लोकसभा चुनाव को लेकर भी मतदाताओं में चुनाव के नतीजे जानने हेतु काफी दिलचस्प दिखाई दे रही है। एक और जिला के पांच विधानसभाओं सीट के लिए अनेक पार्टी के प्रत्याशी के समर्थकों अपनी जीत का डंका बजा रहे हैं। बरगढ़ लोकसभा सीट भाजपा के दामन में जाने की उम्मीद भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लगाई जा रही है।आम जनता इस नतीजे को लेकर असमंजस में बने हुए हैं।प्रत्याशियों भी अपना दिल थाम कर उम्मीद लगाए बैठे हैं।इस बार ओडिशा की राजनीति में बदलाव के असर दिख रहे हैं।फिर भी बीजद सत्ता में आने की उम्मीद लगाए बैठी है।चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे। ऐसे में चुनाव के परिणाम को लेकर लोगो में उत्साह बना हुआ है।कई राजनेता अपनी पार्टी की जीत के जश्न की तैयारी में जुटे नजर आ रहे हैं।
Contact For LIVE Telecast 🔴 in our YouTube Channel platform
Contact :- 8249070178 / 7205740378