बरगढ़ आताबीरा अग्रसेन भवन में उत्कल प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के आगामी सत्र हेतु नई टीम का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर अतिथि के रूप में उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद राम अग्रवाल, प्रांतीय मंडल उपाध्यक्ष किशन लाल अग्रवाल, प्रांतीय मंडल सचिव विनोद अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।कार्यक्रम का शुभारंभ महाराज अग्रसेन जी के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में संचालन आताबीरा शाखा के वरिष्ठ सदस्य उमेश अग्रवाल ने की।शाखा अध्यक्ष शंभु अग्रवाल ने स्वागत भाषण देने के उपरांत प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने आगामी सत्र के लिए नव निर्वाचित अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल,सचिव उमेश अग्रवाल को शपथ ग्रहण कराया। शाखा के संस्थापक विजय अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके उपरांत अतिथियों ने समाज के संगठन पर अपना वक्तव्य दिया।कार्यक्रम के दौरान शिक्षा के क्षेत्र मे समाज के दर्शना अग्रवाल,ममता अग्रवाल,वर्षा अग्रवाल, आंचल अग्रवाल व राजेश अग्रवाल( पत्रकार) को सम्मानित किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि वह निष्ठा के साथ सेवा कार्यों को जारी रखेंगे। सभा के अंत में सचिव उमेश अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया व राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
आताबीरा मारवाड़ी सम्मेलन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
byShree Shyam Sandesh News
-
0