*श्याम सेवा समिति ने मनाया प्रथम वार्षिक महोत्सव*
बरगढ़ श्री श्याम सेवा समिति द्वारा स्थानीय भी ड़ी प्लेस में श्री श्याम प्रभु का प्रथम वार्षिक महोत्सव बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ पालन किया गया। उक्त कार्यक्रम में बाबा श्याम का भव्य अलौकिक शृंगार, 56 भोग, दिव्य दर्शन व अखंड ज्योत प्रज्वलित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप से बरगढ़ विधायक देवेश आचार्य ने उपस्थित रहकर पूजा कार्य संपन्न कराया। तत्पश्चात स्थानीय भजन गायक अनिल गोयल, आनंद कोकचा, अंकित शर्मा राजगांगपुर ने भजनों की गंगा प्रवाहित की। इसके पश्चात पंजाब पटियाला से पधारे सुप्रसिद्ध भजन गायक विशाल शैली ने मीठे मीठे भजनों से उपस्थित भक्तो का मन मोह लिया।देर रात तक भक्तगण भजनों का आनंद लेते रहे।