*जिला प्रशासन द्वारा आम चुनाव 2024 के मतदानों की गिनती के लिए प्रस्तुति*
बरगढ़ जिला में शांतिपूर्ण मतदान के बाद अब व्यवस्थित एवं त्रुटिरहित मतगणना की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। पदमपुर और बीजेपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए वोटों की गिनती केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की सुरक्षा में पदमपुर मार्केट यार्ड में किया जाएगा । बरगढ़, अताबिरा और भटली निर्वाचन क्षेत्रों के लिए वोटों की गिनती बरगढ़ के पंचायत कॉलेज में होगी।बरगढ़ संसदीय क्षेत्र के ईवीएम वोटों की गिनती के लिए कुल 70 ईवीएम टेबलों का इस्तेमाल किया जा रहा है। जबकि जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रति विधानसभा क्षेत्र मे 14 टेबल के हिसाब से ईवीएम वोटों की गिनती के लिए कुल 70 ईवीएम टेबलों का इस्तेमाल किया जाएगा ।इसी तरह सभी डाक मतपत्रों की गिनती के लिए पंचायत कॉलेज और पदमपुर मार्केट यार्ड दोनों में अलग-अलग कमरों की व्यवस्था की गई है।संसदीय क्षेत्र एवं सभी विधानसभा क्षेत्रों में व्यवस्थित ढंग से मतगणना के लिए कुल 718 कर्मियों में से 222 माइक्रो ऑब्जर्वर, 222 मतगणना पर्यवेक्षक एवं 274 मतगणना सहायकों को प्रशिक्षित कर मतगणना कार्य में लगाया जाएगा।संसदीय निर्वाचन क्षेत्र और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र दोनों की वोटों की गिनती के लिए पदमपुर निर्वाचन क्षेत्र के लिए 24 राउंड, बीजेपुर निर्वाचन क्षेत्र के लिए 21 राउंड, बरगढ़ निर्वाचन क्षेत्र के लिए 17 राउंड, अताबिरा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 19 राउंड और भटली निर्वाचन क्षेत्र के लिए 21 राउंड में वोटों की गिनती की योजना पर बरगढ़ जिलाधीश तथा जिला चुनाव अधिकारी आदित्य गोयल ने दी है।