बरगढ़ जिले के भेडेन थाना क्षेत्र में सोमवार की रात हुई मंगनिया सेठ (52) की हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। नशे के आदी एक बेटे ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि नशे के लिए पैसे नहीं देने पर उसने अपने पिता का रात को सोते समय गला घोंटकर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार सहराटिकरा के आरो बिहार के पास रहने वाले मंगनिया सेठ रात को गर्मी से परेशान होकर खाना खाने के बाद छत पर सोने गया था ।लेकिन सुबह परिवारजनों ने मंगनिया को उठने में काफी समय होने पर छत पर जाने पर मालूम हुआ कि किसी ने इनकी हत्या कर दी है। उसके गले पर निशान और घुटनों पर चोट के निशान थे। घटना की जानकारी भेडेन थाने में देने पर पुलिस अधिकारी प्रेमजित दास तुरंत मौके पर पहुंच खोजी कुत्तों और वैज्ञानिक टीम की मदद से जांच शुरू की। लेकिन स्थानीय सरपंच के अनुसार परिस्थितियों और पिता-पुत्र की हरकतों के मुताबिक उनके बेटे गोपाल (28) को हिरासत में लिया गया और थाने में पूछताछ की गई। पुलिस ने पूछताछ के दौरान गोपाल ने पुलिस के सामने पूरी घटना का खुलासा करने की बात कही है। मृतक की बेटी माधवी के मुताबिक पुलिस ने दफा 302 के तहत मामला दर्ज किया है।
Tags
BARGARH NEWS