रायगढ़ में 47 वा श्री श्याम महोत्सव
अत्यंत हर्ष का विषय है कि श्री श्याम मंडल द्वारा आयोजित 47 वां श्री श्याम महोत्सव में आज श्री श्याम मंदिर मे 29 अक्टूबर से 31अक्टूबर तक *श्री श्याम नाम की मेहंदी* लगायी जायेगी, 31 अक्टूबर को दोपहर 2:00 बजे से *श्री श्याम अखंड ज्योत पाठ* का आयोजन है,1नवंबर प्रातः 9:00 बजे से श्री राम मंदिर गांधीगंज से श्री श्याम मंदिर रायगढ़ के लिए *भव्य निशान शोभा यात्रा* निकाली जाएगी एवं रात्रि 8:30 बजे से भजनसंध्या का आयोजन किया गया है, जिसमें खलीलाबाद से *हरमिंदर सिंह जी (रोमी), कोलकाता से तुषार चौधरी एवं दिल्ली से मयूर रस्तोगी* द्वारा मीठे-मीठे भजनों से बाबा को रिझायेंगे,2 नवंबर को प्रातः 10:00 बजे से *बाबा श्याम को सवामणि* का भोग लगाया जावेगा एवं रात्रि 8:30 बजे से पुनः भजन संध्या का आयोजन किया गया है जिसमें *बीकानेर से प्रवेश शर्मा एवं खंडवा से अर्पिता पंडित जीते* द्वारा भजनों की प्रस्तुति की जावेगी, आप श्री से अनुरोध है कि उपरोक्त समस्त कार्यक्रमों में सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।