बरपाली में 36 किलो गांजा बरामद, दो गिरफ्तार — मुख्य सरगना की तलाश जारी
बरगढ़। अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी अधीक्षक श्री सुभन कुमार नायक के निर्देशन में उप-अधीक्षक श्री दिव्य रंजन राउत तथा आबकारी निरीक्षक श्री विकास टपनो के प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण में दो टीमों द्वारा बरपाली क्षेत्र में रात्रि गश्त की जा रही थी।
इसी दौरान बरपाली रेलवे स्टेशन के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर तलाशी लेने पर उनके बैग से कुल 36 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों — सोनपुर जिला के गणेश पांडा एवं बलांगीर जिले के संइताल निवासी तोषण रंजन बारिक — को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
जांच अधिकारी निरीक्षक श्री विकास टपनो एवं श्री गोकुल धर ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिसके आधार पर इस अवैध गांजा तस्करी के मुख्य सरगना की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी अभियान जारी है।
आबकारी विभाग ने बताया कि नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।