संस्कार इंटरनेशनल स्कूल में 'टेलेंट हंट 2025' आयोजित -
आज दिनांक 26/10/2025 को संस्कार इंटरनेशनल स्कूल में टेलेंट हंट 2025 आयोजित किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री सुमन सावड़िया , डायरेक्टर श्री अजीत पटनायक, प्रिंसिपल श्री करन साहू, डायरेक्टर श्री सिद्धार्थ सावड़िया, वाइसप्रिंसिपल श्री प्रभुदत्ता दास, कोर्डिनेटर श्रीमती ममता सिन्हा, मैनेजमेंट,शिक्षकवृंद,प्रतिभागी एवं अभिभावकगण उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे। चेयरमैन श्री सुमन सावड़िया जी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बारगढ़ तथा आस पास क्षेत्रों में छुपी बच्चों की प्रतिभाओं एवं कौशलों को तलाशना , तराशना और प्रोत्साहित करना है। संस्कार इंटरनेशनल स्कूल नियत समय अंतराल पर ऐसी कई प्रतियोगिताएं एवं समाज हित आयोजन लेकर आता रहता है जिससे विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा मिले। आज समाज में न केवल पढ़ाई के दम पर बल्कि विभिन्न प्रकार के कौशलों को आधार बनाकर रोजगार की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं इसलिए संस्कार विद्यार्थियों को एक ऐसा मंच प्रदान कर रहा है जहां वो अपनी प्रतिभाओं और कौशलों का खुल कर प्रदर्शन कर सकें।
यह आयोजन प्रिंसिपल श्री करन साहू जी के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ जिसे तीन भागों में बांटा गया जिसमें पहला आर्ट कंपीटिशन, दूसरा डांस कंपीटिशन तथा फैंसी ड्रेस कंपीटिशन तीसरा , एसे,डिबेट, क्विज कंपीटिशन हुआ। पहला आर्ट कंपीटिशन दिनांक 28/09/2025 को संपन्न हुआ। दूसरा भाग फैंसी ड्रेस कंपीटिशन तथा डांस कंपीटिशन आज संपन्न होगा। जिसमें पूरे बरगढ़ और आस पास के क्षेत्रों से डांस में लगभग 70 एवं फैंसी ड्रेस कंपीटिशन में 20 प्रतियोगियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। समीर प्रदा, प्रशांत पटनायक, अहिल्या टैंडी और स्नेहा शर्मा ने डांस कंपीटीशन तथा सुशील प्रधान, मधुमिता सर्राफ एवं शुभ्रश्मिता मोहंती ने निर्णायक की भूमिका अदा की। निहारिका सतपथी व ओमकारमई साहू के मार्गदर्शन में पाखी लालवानी तथा आध्यात्मिका मेहर ने फैंसी ड्रेस कंपीटिशन और अन्वेषा बिस्वाल एवं काजल साहू के मार्गदर्शन में राजवीर साहू व उषारानी डोरा ने डांस कंपीटीशन का कुशल संचालन किया।सभी प्रतियोगियों वो अभिभावकों ने संस्कार के इस प्रयास की बहुत सराहना की। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 14नवंबर बाल दिवस के शुभ अवसर पर पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया जाएगा।