जेसीआई द्वारा आयोजित शैक्षिक मेले में संस्कार ने किया प्रतिभाग -
जेसीआई द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय शैक्षिक मेले में संस्कार इंटरनेशनल स्कूल ने प्रतिभाग कर रहा है। यह मेला 18 से 20 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है ,इसमें विभिन्न स्कूल, कोचिंग सेंटर, महाविद्यालय एवं शैक्षणिक संस्थानों सहित संस्कार इंटरनेशनल स्कूल ने अपना स्टॉल लगाया। स्टॉल का उदघाटन प्रतिष्ठापयित्री श्रीमती सावित्री देवी सावड़िया जी ने फीता खोलकर किया। कुल चार स्टालों में अलग अलग विभागों की जानकारी दी रही है। पहले स्टॉल में प्री प्राइमरी तथा सैंपलिंग से संबंधित सुविधाओं के विषय में बताया जा रहा है, वहीं दूसरे स्टॉल में कक्षा ग्यारहवीं कॉमर्स और साइंस के CA, CUET, CLAT, JEE,IIT,NIIT इत्यादि के इंटीग्रेटेड कोर्सों एवं उन सभी के फीस पर 20% छूट से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी जा रही है। तीसरे स्टॉल में संस्कार के विद्यार्थियों द्वारा आने वाले अतिथि विद्यार्थियों का बौद्धिक परीक्षण किया जा रहा है जिसके अंतर्गत सामान्य ज्ञान के रोचक प्रश्न पूछे जा रहे हैं जो कि कक्षा नौवीं से कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए है। चौथे स्टॉल में संगीत एवं कला के प्रतिभाओं एवं कौशल युक्त विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया जा रहा है। ये चारों स्टॉल संस्कार के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। इस शैक्षिक मेले में विद्यालय की प्रतिष्ठापयित्री श्रीमती सावित्री देवी सावड़िया, चेयरमैन श्री सुमन सावड़िया, मैनेजमेंट, प्रिन्सिपल सहित शिक्षकवृंद उपस्थित रहे। चेयरमैन श्री सुमन सावड़िया ने बताया कि संस्कार इंटरनेशनल स्कूल का स्टॉल लगाने का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक संस्कार की क्षमता, परिवेश, सुविधाओं एवं उपलब्धियों को पहुंचाना है। इस मेले में संस्कार के स्टॉल ने सभी अभिभावकों एवं आगंतुकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रहा। बड़ी संख्या में लोग स्टॉल पर आकर विभिन्न जानकारी लेते दिखाई दिए।
Tags
BARGARH NEWS