*बीजू पटनायक व आनंद आचार्य की श्राद्ध वार्षिकी पर रक्तदान शिविर आयोजित*
बरगढ़ अग्रगामी युवा संघ परिसर में ओडिशा के प्रवासी पुरुष बीजू पटनायक और पूर्व मंत्री आनंद आचार्य की श्राद्ध वार्षिकी के अवसर पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 60 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।इस आयोजन में पूर्व विधायक देवेश आचार्य, बीजद जिला अध्यक्ष सुशांत महापात्र, वरिष्ठ नेता संबित आचार्य, अच्युतानंद महापात्र, गौरहरि मिश्र, जिला परिषद उपाध्यक्ष मोहन लुहा, नगर पालिका अध्यक्ष कल्पना माझी, उप नगर पाल राजेश अग्रवाल, टाउन बीजद अध्यक्ष किशोर मिश्र, ब्लॉक अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार नायक, ब्लॉक उपाध्यक्ष उमेश पंडा, युवा नेता जीतू भोई, फॉर अध्यक्षा मीनाक्षी मिश्र, युवा बीजद अध्यक्ष प्रद्युम्न त्रिपाठी, नेत्री अनुराधा अग्रवाल, जिला परिषद सदस्य पुष्पा भोई, काउंसलर उमा चरण राउत, वेदमती सेठ, राजू दास, रोशन प्रधान, जनक अग्रवाल, राजू सिंह, पिकुन महांति, सुनीति पंडा, सारला बरारती, कविता बेहेरा, नीतु महाणा, अकुर बारिक, जौस्ना पाइक, बड़ मुण्ड, युवा नेता करन सिकंदर, शयन पंडा, शेख सबदर, नाटू दास सहित कई अन्य काउंसलर उपस्थित रहे और रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम के दौरान बीजू बाबू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें स्मरण किया गया। इस अवसर पर बीजद जिला अध्यक्ष सुशांत महापात्र को बरगढ़ बीजद की ओर से शुभकामनाओं सहित सम्मानित किया गया।रक्तदान शिविर का संयोजन राकेश पाणिग्राही और नरसिंह कर ने किया, जबकि इसका संचालन बरगढ़ नगर परिषद के समस्त काउंसलर, समिति सदस्य नवीन नाग, सरपंच पद्मलोचन प्रधान, निलेश्वर सरपंच निरंजन मलिक, बीरेन रथ, पंचानन बाग, उद्धव सेठ, उत्तम साहू, दीपक देहेरी, अभिनाश मलिक, दिवश प्रधान, अशोक बारिक आदि ने सहयोग से किया।तेज गर्मी के बावजूद रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिसके लिए आनंद आचार्य स्मृति समिति की ओर से सभी को धन्यवाद प्रेषित किया गया।
Tags
BARGARH NEWS