*लायंस क्लब ने मनाया होली मिलन समारोह*
बरगढ़ लायंस क्लब ऑफ बरगढ़ की ओर से मंगलम पैलेस में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। क्लब के अध्यक्ष लायंस मनोज महापात्र की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में क्लब के अनेक सदस्य उपस्थित रहे । होली उत्सव को विशेष बनाने के लिए आयोजकों ने रासायनिक रंगों के बजाय फूलों की होली खेलने का निर्णय लिया। कार्यक्रम में सभी ने रंग-बिरंगे फूलों के माध्यम से एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर लायंस मनोज महापात्र ने अपने संबोधन में पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया और भविष्य में भी फूलों की होली मनाने की अपील की।कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर लायंस अमरजीत सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर लायंस प्रताप नायक, जोन चेयरपर्सन लायंस किशन लाल अग्रवाल, डॉ. ओम प्रकाश लाठ, डॉ. स्वाधीन शर्मा, शंकरषण मिश्र, एन. पी. सिंघल, नवीन लाठ, जयंती बेहेरा, संजुलता भोई, शकुंतला अग्रवाल, रंजू सिंघल, निवेदिता पुजारी, अंजना दास, कोमल अग्रवाल, मनोरंजन पुजारी, रामकृष्ण मेहर, प्रदीप तायल, डॉ. सुशील कर, किशोर अग्रवाल, राम रतन लिखमानिया, सर्वेश्वर त्रिपाठी, दीपक बलोदिया, परमानंद मिश्र, रवि किशोर, महेश अग्रवाल, पंकज दास और आयुष गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम के समापन पर लायंस अभय कुमार भोई ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को भक्तिमय बनाने के लिए भजन गायक मोहन एंड टीम ने उपस्थित रहकर सभी को नाचने पर मजबूर करते हुए भक्तिमय वातावरण बना दिया था।
Tags
BARGARH NEWS