“सुवर्णदीप पत्रिका” के वार्षिक उत्सव में प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित
बरगढ़ आज स्थानीय बापूजी स्वतंत्र विद्यालय के सम्मेलन कक्ष में पत्रिका के उपदेशक सरदार प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में “युगोपयोगी सुवर्णदीप शिशु किशोर पत्रिका” का 30वां वार्षिक उत्सव मनाया गया।
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भिमसार, बुरला के प्रतिष्ठित डॉक्टर डॉ. शंकर रामचंदानी, मुख्य वक्ता के रूप में एडवोकेट किरण मिश्रा और सम्माननीय अतिथियों के रूप में मनोरण्जन मेहर, यशबीर सिंह सैनी, डॉ. दिलीप कुमार पंडा एवं विद्यालय के प्रधान शिक्षक किशोर साहू उपस्थित रहे। सभी ने सुवर्णदीप पत्रिका के 30 वर्षों के नियमित प्रकाशन और प्रतिभा निर्माण में इसके योगदान की सराहना की।
इस अवसर पर चिकित्सा क्षेत्र में निस्वार्थ सेवा हेतु डॉ. शंकर रामचंदानी को सेवा सम्मान, कोलकाता के सुधांशु शेखर द्विवेदी और भुवनेश्वर के प्रभात नलिनी साहू को सारस्वत सम्मान, राधारानी पटनायक को सुवर्णदीप प्रकाशनी सम्मान, प्रो. नवकृष्ण मिश्र को प्रतिभा सम्मान और राजेश पात्र को समाजसेवी सम्मान से सम्मानित और अभिनंदित किया गया। साथ ही भाग्यश्री मानवि मिश्रा और अमरेश बारिक को भी सम्मानित किया गया।
अतिथियों का परिचय और संपादकीय विवरण पत्रिका के संपादक प्रदीप्त भानु महांती ने प्रस्तुत किया। इस सभा में सुवर्णदीप की 30वीं वार्षिक संख्या के साथ-साथ सुधांशु शेखर द्विवेदी द्वारा रचित पुस्तकें “कलियुग श्रेष्ठ” और “बानर हुए विश्वकर्मा” का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर काव्या त्रिपाठी द्वारा गिटार वादन, बापूजी विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत और सान डांस अकादमी के छात्र-छात्राओं एवं अभिमन्यु दुबे द्वारा नृत्य प्रस्तुति दी गई। संचित पात्र, श्रीशांत पंडा, साईश्री प्रियदर्शिनी, निखिलेश मिश्रा, अर्पित रथ और अंशिका नाग को भी पुरस्कृत किया गया।
सभा में शागरीका पाणिग्राही, कविता देवता, डॉ. तपस्विनी गुरु, मीनती दास, भूमिसुता साहू, तपस्विनी महापात्र, नुरावती साहू और संतोषिनी दास ने मानपत्र वाचन किया, जबकि बासंती गुरु, दयानिधि महापात्र और सुशीला पशायत ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।
समारोह के अंत में श्री दुःखीसेवक साहू ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इसके पश्चात एक कविता पाठ उत्सव भी आयोजित किया गया। इस संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन श्री दुःखीसेवक साहू और डॉ. तपस्विनी गुरु ने संयुक्त रूप से किया।
Tags
BARGARH NEWS