*41.94 लाख रुपए की अनियमितता: दो पूर्व पॉक्स सचिव गिरफ्तार*
बरगढ़ एक बड़े वित्तीय अनियमितता मामले में आज जिले में विजिलेंस विभाग ने कंसिंघा प्राइमरी एग्रीकल्चर को-ऑपरेटिव सोसाइटी (पॉक्स) के दो पूर्व सचिवों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान छबील बेहेरा और कांतिलाल भोई के रूप में हुई है।
इन दोनों पर कुल 41 लाख 94 हजार 756 रुपये की अनियमितता का आरोप है। विजिलेंस के अनुसार कांतिलाल भोई पर 21 लाख 64 हजार 666 रुपये और छबील बेहेरा पर 20 लाख 30 हजार 90 रुपये की वित्तीय अनियमितता का मामला दर्ज किया गया है।
विजिलेंस विभाग ने बताया कि इस मामले की विस्तृत जांच जारी है और अन्य संबंधित पहलुओं पर भी जांच की जाएगी। इस कार्रवाई से सहकारी समितियों में हो रही वित्तीय अनियमितताओं पर कड़ा संदेश दिया गया है।
Tags
BARGARH NEWS