*फाल्गुन एकादशी के लिए सज रहा भटली धाम*
*लाखों भक्तों की समागम होने की आशंका*
बरगढ़ श्री श्याम फाल्गुन मेला व एकादशी महोत्सव के लिए भारत का अद्वितीय श्री श्याम धाम भटली अपने भक्तों के लिए सज कर तैयार हो रहा है। श्री श्याम बिहारी मंदिर समिति के ओर से मंदिर को भव्य रूप से सुसज्जित कर लाखों भक्तों के समागम की आशंका व्यक्त की है। मंदिर समिति ने बताया है कि 10 मार्च एकादशी को प्रातः 3 बजे से भारत के विभिन्न प्रांत से हजारों की संख्या में नर नारी, बच्चें,बुजुर्ग भक्त अपनी मनोकामना के लिए बरगढ़ कार्यक्रम स्थल गोवर्धन बगीचा नदी पाड़ा से भटली धाम तक की 17 किलोमीटर की पदयात्रा रंग बिरंगे निशान को लेकर भटली धाम पहुंच कर बाबा श्याम को निशान अर्पित करेंगे। फाल्गुन एकादशी पर बाबा श्याम के एक नजर दर्शन के लिए भक्त इस कदर बेकाब रहते है कि उन्हें फाल्गुन एकादशी का इंतज़ार बेसब्री से रहता है। इसके साथ दोपहर 3 बजे विराट सतरंगी रथ यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा जिसमें बाबा श्याम भटली धाम की नगर परिक्रमा करते हुए भक्तों के साथ होली खेलेंगे एवं उसी दिन से फाल्गुन होली का उत्सव शुरू किया जाता है। शाम 7 बजे श्री श्याम प्रभु के भव्य पंडाल में श्री श्याम प्रभु का अलौकिक श्रृंगार, 56 भोग, अखंड ज्योत प्रज्वलित कर भारत के सुप्रसिद्ध भजन गायक में संजीव शर्मा, अनुष्का अधिष्ठा,माही पोरवाल समेत अनेक भजन गायक अपनी मधुर वाणी से भक्तों को रिझाएंगे।फाल्गुन महोत्सव पर भक्तों का समागम को देखते हुए मंदिर समिति दर्शन के लिए उचित बेरिकेट की व्यवस्था कर रही है। एवं भजन पंडाल में कम से कम 20 हजार भक्त एक साथ बैठकर कार्यक्रम का आनंद ले सके। इसके लिए भी मंदिर कमेटी ने अपनी प्रस्तुति शुरू कर पंडाल का कार्य शुरू कर दिया है। निशान पद यात्रा के लिए निशान की तैयारी श्री श्याम परिवार बरगढ़ द्वारा विगत एक माह से शुरू किया जा चुका है।श्री श्याम परिवार ने बताया कि इस वर्ष भक्तों के उत्साह को देखते हुए करीब 10 हजार निशान की व्यवस्था किया जा रहा है। मंदिर समिति ने फाल्गुन एकादशी पर अधिक से अधिक संख्या में भक्त गण पहुंचने का अनुरोध किया है।
Tags
BHATLI NEWS