*भगवान मिश्रा की 89 वीं जयंती पालन*
बरगढ़ प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं समाज सुधारक स्वर्गीय भगवान मिश्रा की 89 वीं जयंती भव्य रूप से मनाया गया। बरगढ़ सांसद प्रदीप पुरोहित समेत गणमान्य अतिथियों एवं समिति के सदस्यों ने भगवान मिश्र की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। शाम को स्थानीय बिजू पटनायक टाउन हॉल में भगवान मिश्र स्मृति समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार प्रीतम सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि सांसद प्रदीप पुरोहित ने भगवान मिश्र के सामाजिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस कार्यक्रम से छात्रों को प्रेरणा मिलेगी और यह एक सशक्त एवं समृद्ध समाज के निर्माण में सहायक होगा। उन्होंने समिति के कार्यों की सराहना की और समाज के प्रति समर्पित व्यक्ति को सम्मानित करने की इच्छा व्यक्त की, जिसे समिति ने शीघ्र निर्णय लेने का आश्वासन दिया।
मुख्य वक्ता छत्तीसगढ़ के शिक्षाविद एवं समाजसेवी विद्या भूषण शतपथी ने भगवान मिश्र के राष्ट्रीय भाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार में योगदान की सराहना की। इस अवसर पर विशिष्ट शिक्षक एवं साहित्यकार नकुल बाड़ी (बनहर, आताबिरा) को "भगवान मिश्र शिक्षक गौरव सम्मान" से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान बरगढ़ जिले में 10 वीं बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 8 छात्रों को "मेधा पुरस्कार" और हिंदी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 31 छात्रों को पुरस्कृत किया गया। समारोह में गणमान्य अतिथियों में श्रीमती रेणु अग्रवाल, जगदानंद मिश्र, संतोष पंडा, प्रोफेसर अमरेंद्र नारायण यादव, प्रतुल चंद्र त्रिपाठी, विनोद साहू, रामकृष्ण ठाकुर, कमल जोशी, नीलांबर मेहर, जगदीश सैन, मनोरमा षड़ंगी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।समारोह की शुरुआत गुरु वंदना एवं स्वागत गीत से किया गया।जिसे खुशबू शर्मा एवं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्रों ने प्रस्तुत किया। भजन प्रस्तुति मोहम्मद तौफीक खान द्वारा की गई। सभा के अंत में अरविंद गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
Tags
BARGARH NEWS