*भगवान मिश्र स्मृति समिति द्वारा हिन्दी प्रतियोगिता अनुष्ठित*
बरगढ़ स्थानीय सरकारी बालिका उच्च विद्यालय में भगवान मिश्र स्मृति समिति द्वारा हिन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधान शिक्षिका कुमारी शांति सुना ने किया। बरगढ़ जिला के विभिन्न विद्यालयों से करीब 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। उक्त परीक्षा सन् 2004 से हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए प्रतिवर्ष अनुष्ठित किया जा रहा है। प्रतियोगिता छठवीं कक्षा से बारहवीं तक तीन विभागों में अनुष्ठित हुई । समिति के सभापति सरदार प्रीतम सिंह के सूचनानुसार प्रत्येक विभाग से श्रेष्ठ 10 प्रतियोगियों को आगामी 18 फरवरी को स्वर्गीय भगवान मिश्र जी के 89 वीं जयंती के अवसर पर स्थानीय बीजू पटनायक टाउन हॉल में पुरस्कृत किया जाएगा। प्रधान शिक्षिका कुमारी शांति सुना, समिति के अध्यक्ष प्रॉफेसर अमरेन्द्र नारायण यादव, संपादक प्रॉफेसर प्रतुल चंद्र त्रिपाठी, सरदार प्रीतम सिंह,कमल जोशी, मनोरमा षड़ंगी और बालकृष्ण मिश्र के तत्वावधान में अनुष्ठित इस प्रतियोगिता में सुनील पटेल, अविनाश गुप्ता, विकास रंजन मिश्र, श्रीकांत बगार, सुनील अग्रवाल के साथ समिति के सदस्य विनोद साहू, अरविन्द गुप्ता, रामकृष्ण ठाकुर, खुशबू शर्मा, रेणु अग्रवाल, जगदीश सेन,नीलाम्बर मेहेर,मुग्धा दाश, प्रदीप्त भानु महान्ति, नवकृष्ण मिश्र, अभिमन्यु भोसागर और डॉ. रामकृष्ण मिश्र प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Tags
BARGARH NEWS