*निष्ठा परिवार के रेड ड्रॉप के तहत श्रीजी एग्रो इंडस्ट्री में रक्तदान शिविर*
बरगढ़ जिले के बरपाली ब्लॉक अंतर्गत कुशनपुरी स्थित श्रीजी एग्रो इंडस्ट्री में निष्ठा परिवार द्वारा आयोजित रेड ड्रॉप मैराथन के 28 वा दिन स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ श्रीजी एग्रो इंडस्ट्री के मालिक जगदीश प्रसाद अग्रवाल और अमन मित्तल ने किया।शिविर में कुल 52 यूनिट रक्त बुरला रक्त भंडार द्वारा संग्रहित किया गया। श्रीजी एग्रो इंडस्ट्री के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर इस नेक कार्य में योगदान दिया। शिविर का संचालन श्रीजी एग्रो इंडस्ट्री के कर्मचारी और निष्ठा परिवार के सदस्यों ने मिलकर किया।निष्ठा परिवार की ओर से सभी रक्तदाताओं, सहयोगियों, शुभचिंतकों व विशेष रूप से श्रीजी एग्रो इंडस्ट्री को इस नेक कार्य के लिए आभार प्रकट किया।
Tags
Nistha Pariwar News