संस्कार इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल दिवस पराक्रम 2024 आयोजित –
स्थानीय बरगढ़ स्थित संस्कार इंटरनेशनल स्कूल में दिनांक 13/12/ 2024 शुक्रवार को वार्षिक खेल दिवस ‘पराक्रम’’ 2024 का आयोजन हुआ । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती सावित्री देवी सावड़िया जी ने सर्वप्रथम खेल मशाल जलाकर खिलाड़ियों को मशाल रिले के लिए हस्तांतरित किया। तत्पश्चात चारों हाउसों के खिलाड़ियों(आइंस्टीन से स्नेहल अग्रवाल, अर्जुन आदित्य चौहान, न्यूटन से चहक पटेल अंशुमान साहू, क्यूरी से नैतिक अग्रवाल संपर्णा भारद्वाज और डार्विन से अन्मेहा बारिक, आर्यन खान ने पूरे मैदान में मशाल रिले कर मशाल स्थापित किया गया। मुख्य अतिथि ने खेल ध्वज के आरोहण के साथ ही वार्षिक खेल दिवस ‘पराक्रम’’ 2024 के प्रारंभ की घोषणा की । इसके साथ ही विभिन्न प्रकार की खेलों की शुरुआत हुई जिसमें संस्कार सैपलिंग के प्री नर्सरी नन्हे-मुन्नों के लिए बॉल कलेक्टिंग रेस, एलकेजी के लिए बनी रेस और हडल रेस मुख्य आकर्षण रहे। संस्कार इंटरनेशनल के नर्सरी विद्यार्थियों के लिए आब्सटकल रेस फ्रॉग रेस , एलकेजी के लिए गोइंग टू स्कूल, यूकेजी के लिए बैलून रेस, कक्षा पहली के लिए 30 मीटर रेस, हडल रेस , कक्षा दूसरी के लिए 50 मीटर रेस , सैक रेस, बॉल थ्रो, हडल रेस, कक्षा तीसरी के लिए 50 मीटर रेस, 3 लेग्ड रेस, मारिबल स्पून रेस , कक्षा चौथी और पाँचवी सैक रेस, लांग जंप तथा कक्षा छठवीं के लिए 100 मीटर रेस , लांग जंप आदि ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा।
मुख्य अतिथि श्रीमती सावित्री देवी सावड़िया जी ,चेयरमैन श्री सुमन सावड़िया जी, वाइस चेयरमैन श्रीमती बबिता सावड़िया जी, डायरेक्टर श्री अजीत पटनायक जी, प्रिंसिपल श्री करन साहू जी, डायरेक्टर श्री सिद्धार्थ सावड़िया जी, श्रीमती ममता अग्रवाल , श्रीमती मेघा सावड़िया जी, श्रद्धा सावड़िया, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर श्रीमती सीमा साहू, कोऑर्डिनेटर श्रीमती ममता सिन्हा, कोऑर्डिनेटर सुश्री रीता नायक शिक्षकवृंद, अभिभावकगण एवं विद्यार्थियों सहित उपस्थित रहकर सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने विजयी खिलाड़ियों को मेडल पहना कर उन्हें बधाई दी। एकेडमिक कोऑर्डीनेटर श्रीमती सीमा साहू ने धन्यवाद अर्पण कर कार्यक्रम का समापन किया।