*बाबा श्याम का भव्य जन्मोत्सव व कार्तिक मेला में हजारों भक्तों का समागम*
बरगढ़ श्री श्याम प्रभु के भटली धाम में कार्तिक एकादशी के पावन अवसर पर श्री श्याम बिहारी मंदिर में भव्य "बाबा श्याम का जन्मोत्सव" पालन किया जा रहा है। इस महा आयोजन में भक्तों को विशेष रूप से बाबा श्याम के दरबार में आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।कार्तिक मेले की शुरुआत देवउठनी एकादशी 12 नवंबर को प्रातः विशाल निशान पदयात्रा के साथ शुरू किया जाएगा ।स्वयं सिद्धा भवन बरगढ़ से शुरू होकर भटली स्थित श्याम मंदिर तक पहुंचेगी। भक्तजन अपने हाथों में रंग बिरंगे निशान लेकर भव्य यात्रा में शामिल होंगे और बाबा श्याम का गुणगान करते हुए बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
मंदिर परिसर में सुबह 7 बजे से बाबा श्याम का मंगलपाठ शुभारंभ होगा। इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ बाहर से आए हुए कलाकार अपनी मधुर वाणी से भक्तों को भाव विभोर करेंगे। जिसमें बाबा श्याम की महिमा का गुणगान किया जाएगा। शाम 7 बजे मंदिर परिसर में भव्य पंडाल का निर्माण कर भजनों की गंगा प्रवाहित की जाएगी।जिसमे भारत के सुप्रसिद्ध भजन गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे। भजनामृत गंगा में भक्तजन बाबा श्याम की भक्ति में सराबोर होकर झूम उठेंगे। इस संगीतमय शाम में भक्तों को आध्यात्मिक अनुभव के साथ-साथ भजनों के माध्यम से जीवन की प्रेरणा और शांति का अनुभव होगा। इसके उपरांत द्वादशी को 13 सवामनी प्रसाद भक्तों द्वारा बाबा श्याम को अर्पित किया जाएगा। इसके साथ ही जात जडूला की धोक, बारस की धोक, बच्चों का मुंडन संस्कार आयोजित किया जाएगा। भटली धाम का यह भव्य आयोजन भक्तों को एक अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करेगा। मंदिर समिति के अनुसार इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के बीच शांति, प्रेम, कष्टों का निवारण और आध्यात्मिकता का संदेश फैलाना है। भटली नरेश बाबा श्याम भक्तों के दुखों को दूर करते है जिसके लिए भारत के विभिन्न प्रांतों से भक्तगण भटली पहुंचकर बाबा श्याम से अपनी मनोकामना पूर्ण हेतु पूजा अर्चना करते है।मंदिर समिति की ओर से इस मेले में अधिक से अधिक संख्या से पधारने हेतु अनुरोध किया है।
Tags
BHATLI NEWS