को सुरक्षित रखकर शिक्षित करना हमारा पहला कर्तव्य विधायक अश्विनी षड़ंगी*
बरगढ़ स्थानीय सरकारी उच्च बालिका विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्योतिकांत साहू ने की। मुख्य अतिथि के रूप में बरगढ़ विधायक अश्विनी षड़ंगी ने उपस्थित रहकर अपने संबोधन में कहा कि बालिकाओं को सुरक्षित माहौल में शिक्षा देना हमारा पहला कर्तव्य है और इसके लिए सरकार ने कई सफल योजनाएं बनाई हैं, जिससे महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त किया जा सकेगा।उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि एक लक्ष्य बनाकर कठिन परिश्रम के साथ पढ़ाई करने से एक अच्छे इंसान बन सकते है। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र साहू, अतिरिक्त जिलाधिकारी मधु चंदा साहू, जॉर्ज हाईस्कूल की प्रधानाध्यापिका शाश्वती दाश सहित जिले के समस्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।
समारोह की शुरुआत विद्या दायिनी सरस्वती और गणेश जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके बाद विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन शिक्षक गोबिंद सेठ ने किया। सोहेला ब्लॉक की शिक्षा अधिकारी अमृता साहू ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Tags
BARGARH NEWS