भुवनेश्वर: चक्रवात 'डाना' के डर और आशंका के बीच प्रभावित जिलों में 1600 नवजातों का जन्म
चक्रवात 'डाना' की स्थिति और मुकाबले की तैयारियों की समीक्षा के बाद गुरुवार देर रात विशेष राहत आयुक्त के कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि अब तक 5,84,888 लोगों को संभावित प्रभावित क्षेत्रों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि रात तक यह संख्या 6 लाख से अधिक हो जाएगी। उन्होंने बताया कि चक्रवात को ध्यान में रखते हुए गर्भवती महिलाओं को भी स्वास्थ्य केंद्रों और मातृत्व गृहों में लाया गया है। कुल 4431 गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है, जबकि 1600 महिलाओं ने मातृत्व प्राप्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी माताओं और नवजात शिशुओं का पूर्ण रूप से स्वस्थ और सुरक्षित होना सुनिश्चित किया जा रहा है।
खासतौर पर पुरी, खुर्दा, नयागढ़, कटक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, जाजपुर, अनुगुल, ढेंकानाल, भद्रक, बालासोर और मयूरभंज जैसे चक्रवात प्रभावित जिलों के लोगों को विभिन्न सुरक्षा केंद्रों और मातृत्व गृहों में सुरक्षित रूप से पहुंचाया गया है।