SSS NEWS बरगढ़ में शहनशाह ए दो आलम कान्फ्रेस जलसा कार्यक्रम आयोजित
बरगढ़-मुस्लिम धर्म प्रवर्तक एवं आख़री नबी हजरत मोहम्मद साहब की जयंती से पूर्व बरगढ़ सुन्नी बरेलवी जामा मस्जिद कमेटी की ओर से शुक्रवार संध्या शहंशाह ए दो आलम कांन्फ्रेंस के तहत एक विशाल जलसा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उक्त जलसे में विभिन्न राज्यों के उलेमा ए करामों ने तशरीफ फरमा कर अपने प्रवचन में मोहम्मद साहब के जीवन आदर्शो से परिचित कराते हुए कहा की सामाजिक कुरीतियों गैर- बराबरी और नफरत से इंसानी समाज को छुटकारा दिलाने का हजरत मोहम्मद साहब का संदेश हमारे लिए आज और भी ज्यादा प्रासंगिक हो गया है।हजरत मोहम्मद साहब ने न सिर्फ भाईचारा और मोहब्बत का संदेश दिया था बल्कि उन्होंने अपने जीवन काल में उस पर अमल भी कर दिखाया। हजरत मोहम्मद साहब का जीवन तमाम इंसानियत के लिए अनुकरणीय है और सारी दुनिया की इंसानी बिरादरी हजरत मुहम्मद साहब के प्रति एहसानमंद है।हमें चाहिए कि हम हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर सच्चाई इंसाफ और आपसे मोहब्बत जैसे उनके जीवन के बुनियादी उसूलों पर अपनी रोजाना जिंदगी में अमल करना सीखें। जलसा कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश के बरेली शरीफ से मोहम्मद अर्सलान राजा खान तथा मौलाना मोहम्मद सलमान रजा खां, बिहार के पूर्णिया से डॉक्टर मुफ्ती शहरे यार खान, झारखंड गिरीडीह शाएरे इस्लाम मौलाना मुबारक हुसैन, बरगढ़ के मौलाना आसिफ राजा मरकजी के साथ साथ जिले की सभी मस्जिदों के इमाम मंचासीन रहे. बरगढ़ सुन्नी बरेलवी जामा मस्जिद के अध्यक्ष शेख असगर, सचिव मोहम्मद निज़ाम, मोहम्मद विक्की, मोहम्मद नइम शेख नजीमुद्दीन, शेख सबदर, अशलम अंसारी, गुलाम गौस, शेख नसीमुद्दीन, मोहम्मद बबलू, सिकंदर अली, मोहम्मद जमीर , सय्यद जावेद अली, मोहम्मद अश्लाम नासिर खान,प्रमुख से जलसा संचालन में सहयोग किया
Tags
BARGARH NEWS