*बरगढ़ में आयोजित अग्रसेन जयंती के चौथे दिवस पर अंताक्षरी का आयोजन*
बरगढ़ में आयोजित अग्रसेन जयंती के चौथे दिवस पर अग्रसेन जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष सुमन सावाड़िया की अध्यक्षता में अंताक्षरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बरगढ़ के प्रसिद्ध प्रतिष्ठान "कला मंदिर" द्वारा यह कार्यक्रम प्रायोजित किया गया था। जिसमें सुशील केजरीवाल और निर्मल कृष्णा ने समन्वयक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न समूहों के बीच प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इस अवसर पर कला मंदिर ज्वेलर्स की प्रोप्राइटर गायत्री देवी ने उपस्थित रहकर प्रतियोगियों का उत्साह वर्धन किया। अंताक्षरी कार्यक्रम में संतोष देवी सावडीया, मंजरी देवी सावड़िया और भावना सावड़िया सहित कई प्रमुख लोग शामिल रहे।
इस कार्यक्रम में भारी संख्या में समाज की उपस्थिति रही। जिससे जनसमूह का उत्साह चरम पर था। इस अवसर पर बरगढ़ विधायक अश्विनी षड़ंगी ने मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहकर अग्रसेन जी की सेवा एक ईट एक रूपए की प्रशंसा की।
AD : Contact for Advertisement
Samaleswari Agencies Bargarh | Best Wholesale & Retail Stationary Shop
आप अपने प्रतिष्ठान के विज्ञापन निम्न मूल्य पर देने के लिए संपर्क करें : 8249070178