Anant Chaturdashi ko Ganesh Visarjan Kyo अनंत चतुर्दशी को क्यों गणेश विसर्जन किया जाता है?
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*पौराणिक कहानियों के मुताबिक गणपति बप्पा का विसर्जन अनंत चतुर्दशी के दिन इसलिए किया जाता है, क्योंकि गणपति बप्पा जल तत्व के अधिपति हैं. ग्रंथों के अनुसार एक बार वेद व्यास जी गणपति बप्पा को महाभारत की कथा सुना रहे थे और भगवान श्री गणेश उस कथा को लिख रहे थे, लेकिन गणेश भगवान ने कथा लिखने से पहले एक शर्त रखी थी कि वो कलम नहीं रोकेंगे और जब कलम रुक जाएगा उस वक्त कथा लिखना छोड़ देंगे. तब वेदव्यास जी ने गणपति बप्पा के शरीर का तापमान ना बढ़े, इसलिए गणेश जी को मिट्टी का लेप लगाकर उनकी पूजा की, उस दिन भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि थी.*
*कथा इतनी लंबी चली कि वेद व्यास जी ने कथा सुनाते वक्त अपनी आंखें बंद कर ली और पूरे 10 दिन तक कथा चली, साथ ही गणेश जी लगातार कथा को लिखते गए. जब दस दिनों के बाद कथा खत्म हुई, तो वेद व्यास जी ने अपनी आंखें खोलीं और देखा कि गणपति बप्पा के शरीर का तापमान बहुत ज्यादा बढ़ गया था. फिर वेदव्यास जी ने गणेश जी के शरीर का तापमान ठंडा करने के लिए उन्हें पानी में डुबा दिया और थोड़ी देर के बाद गणपति जी का शरीर ठंडा हो गया. जिस दिन महाभारत का लिखने का काम खत्म हुआ, उस दिन अनंत चतुर्दशी का दिन था. तब से ऐसी मान्यता है कि भगवान श्री गणेश को शीतल करने के लिए उनका विसर्जन किया जाता है।।*
🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷
Tags
Manoranjan