*रानी सती दादी मंदिर में भादो अमावस्या पर भव्य निशान यात्रा निकली*
बरगढ़ श्री रानी सती सेवा ट्रस्ट की ओर से भादो महोत्सव के अवसर पर आज शाम को स्थानीय काली मंदिर से दादी मंदिर डांग तक एक भव्य विशाल निशान पदयात्रा निकाली गई। जिसमें सुहागिन महिलाओं व दादी भक्तो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। काली मंदिर परिसर में निशान एवं दादी जी के भव्य रथ का पूजा अर्चना कर गाजे बाजे के साथ निशान यात्रा निकाली गई। उक्त निशान यात्रा का शहर में अनेक संस्थाओं द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया। जिसमें श्री श्याम परिवार ने भी अग्रेसन चौक पर भव्य स्वागत किया। निशान यात्रा में सुसज्जित रथ पर विराजमान श्री रानी सती दादी जी की छवि ऐसे लग रही थी जैसे पूरे शहर वासियों को कार्यक्रम का न्योता दे रही हो। निशान यात्रा में भाग लेने वाले 3 भाग्यशाली भक्तो को मां का आशीर्वाद स्वरूप सम्मान प्रदान किया गया।कार्यक्रम को मुख्य रूप से शेखर अग्रवाल,हेमराज अग्रवाल,शंकर अग्रवाल,कैलाश अग्रवाल,राजू शर्मा (पकोड़ी), रतन शर्मा, मोहन गुप्ता,अरुण अग्रवाल , कन्हैया बंसल,विष्णु अग्रवाल समेत सैकड़ों भक्त सम्मिलित होकर निशान यात्रा का संचालन किया।
Tags
BARGARH NEWS