संस्कार इंटरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह :
स्थानीय बरगढ़ स्थित संस्कार इंटरनेशनल स्कूल में देश का 78वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रतिष्ठापयित्री श्रीमती सावित्री देवी सावड़िया जी ने ध्वजारोहण कर एनसीसी सिविलियन्स एवं हाउस परेड के संग राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी ।
कार्यक्रम में सभी गणमान्य अतिथियों चेयरमैन श्री सुमन सावड़िया जी, वाइस चेयरमैन श्रीमती बबीता सावड़िया जी डायरेक्टर श्री अजीत पटनायक जी, प्रिंसिपल श्री करन साहू जी, डायरेक्टर श्री सिद्धार्थ सावडिया जी, श्रीमती मेघा सावड़िया, श्रद्धा सावड़िया, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर श्रीमती सीमा साहू, कोऑर्डिनेटर श्रीमती ममता सिन्हा, कोऑर्डिनेटर सुश्री रीता नायक, शिक्षकवृंद एवं सभी विद्यार्थियों की गरिमामृी उपस्थिति रही।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एक से बढ़कर एक कई सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए गए जिसमें ऐतिहासिक पृष्ठभूमि एवं देशभक्ति भावना से ओत-प्रोत कित्तूर की रानी चेन्नम्मा का संघर्ष दिखाया गया,राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम सौम्य भावना से परिपूर्ण नृत्य एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी के नारे ‘जय जवान जय किसान’ पर आधारित जवानों और किसानों की भूमिका को दर्शाते हुए भावभीनी प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने अपने गायन प्रतिभा के द्वारा सामूहिक देश पर मर मिटने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी संस्कार सैपलिंग के नन्हे मुन्नों से लेकर संस्कार इंटरनेशनल के विद्यार्थियों ने अपने भाषण में देश की प्रति अपने विचारों को सबके समक्ष रखकर सभी को उनके कर्तव्य का स्मरण कराया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने अपनी योग कला का प्रदर्शन करते हुए अद्भुत पिरामिड निर्माण किया ।
डायरेक्टर सिद्धार्थ सावड़िया जी ने सभी अभिभावकों का आह्वान करते हुए कहा कि हमें अपने देश के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभाना होगा तभी हम बेहतर समाज का निर्माण कर सकते हैं और एक विकसित भारत का जो सपना हमने देखा है उसे पूरा कर सकते हैं, इसके लिए अभिभावक बच्चों को संस्कार तथा देश के प्रति कर्तव्यों हेतु सजह करें। प्रिंसिपल श्री करन साहू जी ने इतिहास के पन्नों में दबे एवं स्वाधीनता सेनानियों जैसे रानी अवक्का, रानी चेन्नम्मा, अवंतीबाई, झलकारी बाई, बेगम हज़रत महल, रानी दुर्गावती, खान अब्दुल गफ्फार खान इत्यादि को श्रद्धांजलि देते हुए विद्यार्थियों को बताया कि राष्ट्र प्रेम ही सर्वोपरि है हम भारतवासी हैं और हमें अपने देश पर गर्व होना चाहिए कि विश्व की सबसे बड़ी संप्रभुता हमारे पास है । डायरेक्टर श्री अजीत पटनायक जी ने समस्त राष्ट्र कवियों को नमन करते हुए कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति में राष्ट्रीय कवियों और गीतकारों का भी अहम योगदान रहा है, सर्वप्रथम क्रांति साहित्य में ही आती है और राष्ट्रकवि ही अपनी कविताओं के द्वारा जनता को भावों को जागृत करते हैं । चेयरमैन श्री सुमन सावड़िया जी ने अमर सपूतों का श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश के अमर शहीदों ने जो स्वतंत्रता का उपहार हमें दिया है उसका कर्ज़ कभी भी चुकाया नहीं जा सकता क्योंकि आज हम स्वच्छंद गगन में सांस ले रहे तो उन्हीं की देन है। साथ ही उन्होंने आजादी के समय के भारत और आज की वर्तमान भारत की परिस्थितियों का तुलनात्मक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया । विभिन्न क्षेत्रों में भारत की उपलब्धियां की गिनाईं। विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि आप अपना एक ऊंचा लक्ष्य निर्धारित करें और उसे प्राप्त करने के लिए जी तोड़ मेहनत करें ।