प्रेमचंद जयंती सह संगोष्ठी समारोह
बरगढ़ पंचायत महाविद्यालय के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग में अध्यक्ष प्रो. नकुल सेठ की अध्यक्षता में प्रेमचंद जयंती के साथ साथ “आधुनिक युग में प्रेमचंद साहित्य की प्रासंगिकता” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय भुक्ता से डॉ राधाकृष्ण विश्वकर्मा ने प्रेमचंद साहित्य की महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श के साथ प्रेमचंद जी के जीवनानुभव को उदाहरणों के माध्यम से स्पष्ट किया। विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णरानी सासमल ने प्रेमचंद साहित्य में स्त्रियों की स्थिति पर चर्चा किया। विभाग की अध्यापिका डॉ. बनुजा मेहेर अतिथियों के परिचय के साथ उनका स्वागत किया, स्नातक के विद्यार्थियों में पूनम सा , श्रद्धाश्री महापात्र, प्राची साहु, तन्मय खान ने अपना प्रपत्र प्रस्तुत किया । इस अवसर पर विभाग के अन्य अध्यापक अध्यापिका तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे ।अंत में श्री राकेश साहु के धन्यवाद के साथ सभा का समापन किया गया।