*राष्ट्रीय कवि संगम बरगढ़ जिला इकाई - एक शाम तिरंगे के नाम कवि सम्मेलन*
बरगढ़ राष्ट्रीय कवि संगम बरगढ़ जिला इकाई एवं अग्रवाल महासभा के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय बीजू पटनायक टाउन हॉल में एक शाम तिरंगे के नाम से भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । तीन सत्र एवं तीन रंगों से सुसज्जित ,समारोह के अतिथियों को घंट, शंखनाद, तिलक ,रक्षा सूत्र एवं पुष्पों की बौछारों द्वारा आयोजन किया गया। तत्पश्चात दीपम ज्योति गान, एवं वंदे मातरम गान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल के अमृत महोत्सव पर्व पर उनकी अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में बरगढ़ विधायक अश्विनी षड़ंगी, सम्मानित अतिथि उमेश अग्रवाल , राष्ट्रीय सह मंहामंत्री महेश शर्मा, राष्ट्र मंत्री योगेंद्र शर्मा एवं विदेश प्रभारी सुदीप भोला समेत राकसं परामर्शक सूप्रभा सामल तथा अध्यक्ष दर्शना अग्रवाल मंचासीन थे।
दूसरे सत्र में पद्मश्री हलधर नाग की अध्यक्षता में माननीय म्युनिसिपल चैयरमेन कल्पना मांझी ,साखी गोपाल पंडा, रोहित अग्रवाल,नीतीश आचार्य, अशोक पुजारी, मनोरंजन साहू , एवं धर्मराज प्रधान मंच पर उपस्थित रहे। भारत विकास परिषद अधिवक्ता परिषद, राष्ट्रीय सेवक संघ, राष्ट्र सेविका समिति एवं अग्रवाल महासभा ने प्रस्तुति बैठक से लेकर कार्यक्रम के समापन तक बहुत सहयोग किया। पद्मश्री हलधर नाग एवं शहीद माधो सिंह के उत्तराधिकारी को सम्मानित करने के पश्चात, जिले के 15 अन्य साहित्यिक संस्थाओं को सम्मानित किया गया। तत्पश्चात जिले के हर क्षेत्र से आए कवि एवं कवित्रियों द्वारा काव्य पाठ हुआ। तीसरे सत्र में जगदीश मित्तल, महेश शर्मा, मुख्य अतिथि विजय मित्तल एवं सम्मानित अतिथि राम गोपाल बंसल समेत विष्णु अग्रवाल,नरेश रेखानी , श्रीमती उमा अग्रवाल मंचासीन रहे। श्रीमती गायत्री लाठ एवं त्रिनाथ साहू को साहित्य सेवा सम्मान,10 विशिष्ट समाजसेवी सम्मान,उद्बोधन एवं समापन के साथ ही सबसे आकर्षक सत्र कवि सम्मेलन का आरंभ हुआ। देश के प्रसिद्ध कविगण योगेन्द्र शर्मा, सूदीप भोला, देवेन्द्र परिहार, हर्ष व्यास, साखी गोपाल पंडा श्रद्धा शौर्य, संतोषी महंत, साखी गोपाल पंडा ने कवि सम्मेलन में अपने गजब अंदाज से चार चांद लगा दिए। पूरा सदन भारत माता की जय वन्दे मातरम् से गूंज उठा। राकसं बरगढ़ जिला इकाई की किरण अग्रवाल, तनूजा मिश्र, अमृत बारीक समेत अन्य सभी सहयोगी संगठनों की कर्मठता ने आयोजन को भव्यता प्रदान किया।
Tags
BARGARH NEWS