लायंस आई हॉस्पिटल में लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन सुभाष अग्रवाल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
लायंस क्लब ऑफ बरगढ़ की ओर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लायंस आई हॉस्पिटल परिसर में क्लब के अध्यक्ष लायन सुभाष अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर अपने संबोधन में कहा कि लायंस क्लब प्रगति की ओर है,ओर आने वाले दिनों में आई हॉस्पिटल व लायंस क्लब द्वारा अनेक सामाजिक सेवा कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा। उक्त अवसर पर लायन संकर्षण मिश्र,चार्टर मेंबर लायन डॉ ओमप्रकाश लाठ, लायन डॉ सुशील कर सहित अनेक सदस्यो ने स्वतंत्रता दिवस पर संबोधित किया।
इसके उपरांत एक सभा का आयोजन कर आगामी 19 अगस्त सोमवार को झाडेश्वर शिव मंदिर में आने वाले भक्तो के लिए अन्न भोग का आयोजन करने हेतु सर्व सम्मति से पारित कर इसके लिए प्रोजेक्ट डायरेक्टर लायन मनोज महापात्र व लायन मनोरंजन पुजारी को बनाया गया।