*महिला समिति द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम*
बरगढ़ महिला समिति की ओर से महिला सभानेत्री हरजिंदर कौर की नेतृत्व में स्थानीय सरकारी बालिका उच्च विद्यालय में मां के नाम एक पेड़ का संदेश देते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप से बरगढ़ विधायक अश्विनी षड़ंगी ने उपस्थित रहकर ग्लोबल वार्मिंग की रक्षा के लिए पर्यावरण के महत्व पर अपना वक्तव्य दिया एवं उपस्थित सभी जनों से स्वच्छ वातावरण के लिए वृक्षारोपण करना जरूरी बताया। उक्त कार्यक्रम में बालिका विद्यालय की प्रधान शिक्षिका शांति सुना ने विशेष रूप से सहयोग किया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में समिति की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती गीता मिश्र, सलाहकार प्रीतम सिंह, श्रीमती कनक प्रधान, मंदाकिनी पति, इंद्राणी सतपति, देवकी मेहर ,सुधांशु बाला दास, डॉक्टर कामिनी सतपति, जय गीता पंडा, जयश्री पंडा ,अंजना दास, ममता मिश्र सहित अनेक महिलाओं ने उपस्थित रहकर वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाया।