*इनर व्हील सेंट्रल द्वारा छाता वितरण*
बरगढ़ इनर व्हील क्लब ऑफ सेंट्रल द्वारा भारी बारिश को देखते हुए सड़क किनारे छोटे छोटे व्यवसाय करने वाले,तहसील मुख्यालय के चपरासी,सफाई कर्मचारी, भिखारी के अलावा अन्य जरूरतमंद स्थानों में करीब 50 छाता वितरण किया गया। क्लब अध्यक्ष भावना अग्रवाल के नेतृत्व में सचिव अफसाना लोधिया, अनु अग्रवाल सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।
Tags
BARGARH NEWS