*विकास मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में "नेशनल कैंसर सर्वाइवर्स डे" मनाया*
बरगढ़ नेशनल कैंसर सर्वाइवर्स डे" के अवसर पर विकास मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कॉन्फ्रेंस रूम में 40 से अधिक कैंसर सर्वाइवर्स उपस्थित थे, जो कैंसर से उबरकर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो चुके हैं। विकास हॉस्पिटल के चिकित्सा निदेशक डाॅ. हिमांशु शेखर मिश्र, डाॅ. प्रताप मिश्र(एंडोक्राइनोलॉजिस्ट), डॉ. मनोज महापात्र (मेडिसिन प्रमुख) और डॉ. भरत चन्द्र मिश्र (कैंसर सर्जरी विशेषज्ञ) प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। स्वागत भाषण विकास मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की मानव संबल की मुख्य श्रीमती देवजानी दास ने किया।अतिथियों की उपस्थित में कैंसर सर्वाइवर्स द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। स्वागत संगीत के बाद विकास मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के कैंसर सर्जरी विशेषज्ञ डाॅ. भरत चंद्र मिश्र, डाॅ. मनोज महापात्र और डॉ. हिमांशु शेखर मिश्र ने कैंसर पर काबू पाने वाले लोगों के लिए एक प्रेरणादायक भाषण दिया। कैंसर से लड़ रहे पीड़ितों ने अपने अनुभव प्रस्तुत किए और सभी की उपस्थिति में केक काट कर उत्सव मनाया गया। दा. श्रद्धा शुक्ला (मुख्य आहार विशेषज्ञ, विकास मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल) ने "कैंसर उपचार में पोषण की भूमिका" पर बचे लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने पर अपनी प्रस्तुति दी। योग गुरु शुशील कुमार महाकुड ने योग और प्राणायाम से स्वस्थ्य रहने के बारे में बताया।