बरगढ़ लायंस क्लब ऑफ बरगढ़ की और से ओडिशा के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के बरगढ़ दौरे के समय सर्किट हाउस में एक मुलाकात कर क्लब द्वारा संचालित कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान कर क्लब के आई हॉस्पिटल की सुविधा असुविधा से अवगत करवाया।
ओर आई हॉस्पिटल में मरीजों की सेवा के लिए नई तकनीकी के लिए सहयोग हेतु एक मांग पत्र सौंपा।मुख्यमंत्री मोहन माझी से मुलाकात क्लब अध्यक्ष लायन किशन लाल अग्रवाल के नेतृत्व में लायन अमरजीत सिंह,लायन नवीन लाठ,लायन जया बेहरा व लायन सुभाष अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे।