*महिला समिति द्वारा महिलाओं की समस्याओं पर सेमिनार*
बरगढ़ महिला समिति के कार्यालय में सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती हरजिंदर कौर की अध्यक्षता में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रीमान शक्ति कुमार त्रिपाठी एवं डॉ. श्रीमान पी.आर. दाश अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर महिलाओ को विभिन्न समस्याओं (स्त्री रोग संबंधी) एवं उनके समाधान के बारे में मार्गदर्शन किया। वरिष्ठ सदस्य श्रीमती डॉ. कमलिनी सत्पथी ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष श्रीमती मंदाकिनी पति, कोषाध्यक्ष श्रीमती देवकी मेहर, श्रीमती अंजना दास, श्रीमती ममता मिश्र, श्रीमती कनक प्रधान, सुधांशु बाला दास, वनश्री पात्र,निवेदिता पुजारी, पद्मिनी प्रधान एवं अन्य कई महत्वपूर्ण सदस्यों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
Contact For LIVE Telecast 🔴 in our YouTube Channel platform
Contact :- 8249070178 / 7205740378