डॉ शरद कुमार शर्मा सम्मानित हुए
जबलपुर - प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी के संयोजन में सशक्त हस्ताक्षर संस्था के संस्थापक गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी ने डॉ शरद कुमार शर्मा मुरैना को सम्मानित किया। डॉ वीरेन्द्र कुमार शर्मा को उनके हिंदी सेवा के लिए हिंदी रत्न सम्मान दिया गया है।
डॉ. शरद कुमार शर्मा ग्राम बड़मन तहसील कैलारस जिला मुरैना मध्य प्रदेश के निवासी हैं। आपके पिता श्री प्रभाकर शर्मा और माता श्रीमती माया देवी शर्मा हैं। आपने अवधेश प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी रीवा से एम.बी.बी.एस. की पढ़ाई की है एवं गजरा राजा मेडिकल कॉलेज से एम . एस. की पढ़ाई कर कोलोरेक्टल सर्जरी में 2 इंटरनेशनल फैलोशिप की है। आप 20 वर्षों से लिख रहे हैं। आप थीसिस बुक एवं 6 रिसर्च पेपर लिख चुके हैं जो की इंटरनेशनल जनरल में प्रकाशित हो चुके हैं। आप पेशे से एक सर्जन डॉक्टर एवं लेजर द्वारा बवासीर भगंदर रोग विशेषज्ञ हैं। इनका मानना है कि आप कलम से भारत की सनातन संस्कृति का अखिल विश्व मैं परचम लहरा सकते हैं। आप वीर रस एवं हास्य विधा में लिखते हैं। आप सैकड़ों कवि सम्मेलनों में भाग ले चुके हैं और मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस एवं अपने जन्म दिवस के अवसर पर पांच अखिल भारतीय कवि सम्मेलन करवा चुके हैं आप हिंदी साहित्य सेवा समिति एवं हिंदी प्रचारिणी समिति से जुड़े हुए हैं अब तक पांच साझा संकलन और रचनाएँ पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं। आपको कई सम्मान एवं पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।
Tags
JABALPUR NEWS