*लायंस क्लब बरगढ़ की साधारण सभा में नव नियुक्त अध्यक्ष ने लिया शपथ*
बरगढ़ स्थानीय होटल गणपति के सम्मेलन कक्ष में लायंस क्लब बरगढ़ की एक साधारण सभा का आयोजन किया गया।जिसमे
सभा की अध्यक्षता लायंस क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष लायन किशन लाल अग्रवाल ने की।उक्त बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में लायंस ओम प्रकाश लाठ व लायन डॉ. स्वाधीन शर्मा उपस्थित थे। उन्होंने क्लब के विभिन्न सामाजिक कार्यों में सभी के सहयोग की कामना की।सचिव लायन अभय कुमार भोई ने पिछले तीन महीनों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। फरवरी माह में पूर्व अध्यक्ष लायंस सुभाष अग्रवाल के निधन के बाद रिक्त पड़े अध्यक्ष पद के लिए लायंस मनोज महापात्र को अध्यक्ष नामित किया गया। जिनका शपथ ग्रहण लायंस प्रदीप तयाल ने करवाया। इस दौरान दिवंगत अग्रवाल की आत्मा की शांति के लिए मौन प्रार्थना किया गया।नवनियुक्त अध्यक्ष ने अपने संबोधन में लायंस अस्पताल और जमुर्डा स्थित कुष्ठ आश्रम के विकास कार्यों में सहयोग देने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम में अन्य प्रमुख सदस्यों में अमरजीत सिंह, राम गोपाल शर्मा, आयुष गुप्ता, महेश अग्रवाल, जयंती बेहेरा, प्रताप नायक, बिनोद जिंदल, रमेश कुमार वर्मा, सुशांत त्रिपाठी, सी.एम. राव, संजय मेहर, विकास अग्रवाल, संजय मित्तल और कई अन्य सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
अंत में सचिव श्री भोई ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
Tags
BARGARH NEWS