*महिला समिति द्वारा नशामुक्त अभियान*
*नशामुक्ति के लिए जेल में कैदियों ने लिया शपथ*
बरगढ़ जिला कारागार के कैदियों ने जेल के समय को अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय मानते हुए इसे सही दिशा में उपयोग करने और नशामुक्त समाज के निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया। नशामुक्त बरगढ़ अभियान के तहत बरगढ़ महिला समिति द्वारा जेल में कैदियों के बीच एक विचार गोष्ठी आयोजित किया गया।जिसकी अध्यक्षता हरजिंदर कौर ने की। जिसमें मुख्य वक्ता शिक्षाविद संगीता पंडा षड़ंगी ने कैदियों को नशामुक्त जीवन अपनाने, अपने परिवार के प्रति समर्पित रहने और समाज व राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। महिला समिति की इस पहल को सभी ने सराहा।गोष्ठी में विशेष अतिथि के रूप में बरपाली महिला समिति की किरण अग्रवाल और संतोष अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार प्रसन्न कुमार मिश्र, समाजसेवी सरदार प्रीतम सिंह उपस्थित रहे। जेल अधीक्षक सलमान कुजुर ने अतिथियों का स्वागत किया।इस अवसर पर कैदियों की ओर से अमित कुमार दास ने अपनी स्वरचित कविता का पाठ किया।
महिला समिति की सदस्य मंदाकिनी पति, ममता मिश्र, राधारानी मिश्र, सुजाता पंडा सहित अन्य सदस्यों गीता मिश्र, कनक प्रधान, शैवालिनी पंडा, जयंती प्रधान, जयगीता पंडा, पद्मिनी प्रधान, गीतांजलि पाणिग्राही, सस्मिता पट्टनायक, सरिता दास आदि ने नशामुक्त जीवन जीने का आह्वान किया।
अंत में अंजना दास ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
Tags
BARGARH NEWS