*धनुयात्रा महोत्सव पर राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला का उद्घाटन*
बरगढ़ मिनी स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला का शुभारंभ पदमपुर विधायक वर्षा सिंह बरिहा ने किया। इस अवसर पर बरगढ़ विधायक अश्विनी कुमार षड़ंगी, जिला परिषद अध्यक्ष मानिनि भोई, आताबीरा विधायक निहार रंजन महानंद, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रशांत बेहरा, बयोनिका के पूर्व अध्यक्ष शेष कुमार मेहर, बयोनिका के डायरेक्टर संजय कुमार मेहर और अन्य विशिष्ट अतिथिगण उपस्थित रहे। बयोनिका के डायरेक्टर संजय मेहर ने बताया कि धनुयात्रा महोत्सव पर आयोजित संबलपुरी वस्त्र की भव्य प्रदर्शनी मेले में ओडिशा, दिल्ली, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, पुदुचेरी और उत्तराखंड समेत अनेक राज्यों के 80 स्टॉल लगाए गए हैं। कुशल कारीगर अपने हस्तनिर्मित वस्त्र और उत्पाद यहां प्रदर्शित और बिक्री के लिए लाए हैं।मेले में इस वर्ष नई साज-सज्जा और अनूठे डिज़ाइनों के वस्त्रों की प्रदर्शनी हो रही है। दूर-दूर से आने वाले लोगों को सस्ती दरों पर इन वस्त्रों को उपलब्ध कराया जा रहा हैं।यह मेला 17 जनवरी तक आयोजित कर हस्तशिल्प प्रेमियों को देश के विभिन्न कोनों की कला और संस्कृति से रूबरू होने का शानदार अवसर प्रदान करेगा।
Tags
BARGARH NEWS